नोएडा में डॉग पॉलिसी को मंजूरी, 31 मार्च तक करवा लें अपने पेट्स का रजिस्ट्रेशन, वरना...
Noida Dog Policy: नोएडा में आए दिन पालतू और आवारा कुत्तों के काटने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए अथॉरिटी ने एनीमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुपालन में पॉलिसी तैयार की है. 31 मार्च तक NPRA के जरिए नोएडा में डॉग और बिल्ली दोनों का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर जुर्माना लगाया जाएगा. पालतू डॉग का स्टेलाइजेयान और एंटीरेबीज वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य है. ऐसा नहीं कराने पर एक मार्च 2023 से प्रतिमाह 2000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/k2rz54W
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/k2rz54W
No comments