डोनाल्ड ट्रंप की बेटी टिफनी ने बॉयफ्रेंड के साथ रचाई शादी, एक साथ आया ट्रंप परिवार
वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को अपने बॉयफ्रेंड माइकल बोलोस (Michael Boulos) से शादी कर ली। पेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप टिफनी को एस्कॉर्ट करके लाए। मार-ए-लागो में ट्रंप के बेटी की शादी हुई। टिफनी का मंडप नीले, गुलाबी और सफेद फूलों से ढका हुआ था। लेबनानी फैशन डिजाइनर एली साब ने दुल्हन की पोशाक डिजाइन की थी। टिफनी का गाउन लंबी बाजू का था और मोतियों से ढका था। उनकी शादी में बहन इवांका ट्रंप अपने पति जेरेड कुशनर और बच्चों के साथ शामिल हुईं। डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पत्नी इवांका और टिफनी की मां मारला मेपल्स और सौतेला भाई एरिक ट्रंप भी मेहमानों की लिस्ट में शामिल थी। ये खास शादी भी बेहद सामान्य तरीके से हो गई, लेकिन इसकी प्लानिंग टिफनी के लिए चिंताजनक थी। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिनों पहले एक चक्रवात की खबर से उन्हें लग रहा था कि उनकी शादी का मौका बर्बाद हो जाएगा। कोर्ट बंद होने से पहले मिला शादी का लाइसेंसपेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाम बीच अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद होने के कारण सभी उड़ानें रद्द थी। सूत्रों के मुताबिक टिफनी अभी भी वहीं है। कुछ मेहमान सप्ताह भर के लिए आए थे। कई कार्यक्रम रद्द हुए हैं। अच्छी बात ये रही कि पाम बीच काउंटी कोर्टहाउस बंद कर दिया जाता उससे ठीक पहले टिफनी और उनके मंगेतर ने मंगलवार को विवाह का लाइसेंस प्राप्त कर लिया। 500 मेहमान हुए शामिलकपल 500 मेहमानों के साथ भव्य शादी की योजना रहा रहे थे। टिफनी लंबे समय से एक बड़ी शादी की प्लानिंग कर रही थीं। उनके मंगेतर माइकल बोलोस भी बहुत अमीर परिवार से हैं। कपल चाहते थे कि दुनिया भर से उनके मेहमान और दोस्त उनकी शादी में शामिल हों।
from https://ift.tt/TV9oYHE
No comments