जिम्बाब्वे के इन तीन खिलाड़ियों से बचकर रहेगी टीम इंडिया, खराब कर सकते हैं खेल
मेलबर्न: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के अपने सुपर-12 मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) से होगी। सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारतीय टीम को यह मुकाबला जीतना ही होगा। हार टीम का टूर्नामेंट में सफर समाप्त भी कर सकती है। भारत ने अभी तक 4 मैचों में तीन जीत हासिल की है। वहीं जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर सभी को चौंका दिया था। भारत के लिए भी यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा की टीम के पास एक बेहतरीन खिलाड़ी होंगे। हम आपको 3 ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका बन सकते हैं।
ब्लेसिंग मुजारबानी
26 साल के इस गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। टी20 में उनके नाम 33 मैचो में 41 विकेट हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 7.77 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 7 मैच में ब्लेसिंग के 11 विकेट हैं। उनकी लंबाई अच्छी है और वह बाउंस से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। एमसीजी पर उनके खिलाफ रन बनाने भारत के लिए चुनौती होगी।सिकंदर रजा
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने 23 टी20 इंटरनेशनल मैच में 35 की औसत और 151 की स्ट्राइ रेट से 701 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में सिर्फ 6.14 की इकोनॉमी से रन देकर रजा ने 24 विकेट लिए हैं। उन्होंने अगस्त में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शतकीय पारी भी खेली थी। इस वर्ल्ड कप में भी वह कुछ अच्छी पारियां खेल चुके हैं। इसी वजह से वह भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे।सीन विलियम्स
36 साल के सीन विलियम्स जिम्बाब्वे के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। बीच के ओवर में वह पारी संभाले हैं। स्पिन के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है। विलियम्स शुरुआती झटके लगने के बाद टीम को उबारने का काम करते हैं। इसके साथ ही बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।from https://ift.tt/NQtP3EU
No comments