अलीगढ़ के प्राइवेट हॉस्पिटल की करतूत, करना था स्टोन का ऑपरेशन, निकाल ली किडनी

Kasganj News: किडनी में स्टोन के ऑपरेशन के आठ महीने बाद 29 अक्टूबर 2022 को सुरेश के पेट में फिर से दर्द हुआ. जिसके बाद उसी दिन सुरेश ने कासगंज की उसी लैब में अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया, जहां आठ महीने पहले कराया था, लेकिन इस बार उनके पेट से स्टोन के साथ लेफ्ट किडनी भी गायब थी. सुरेश ने बताया कि अल्ट्रासाउंड टेस्ट की रिपोर्ट से यह साफ साफ प्रदर्शित हो रहा है कि पहली रिपोर्ट में लेफ्ट किडनी थी, और ऑपरेशन के बाद हुई अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में लेफ्ट किडनी गायब है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/un2sl4t

No comments