अंकिता भंडारी मामले की सीबीआई जांच पर उत्तराखंड HC में सुनवाई, फैसले पर सबकी नजर
देहरादून: उत्तराखंड में चर्चित में शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। शुक्रवार को अंकिता हत्याकांड मामले की सुनवाई होगी। हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती है। हाई कोर्ट ने 11 सितंबर तक एसआईटी को लिखित जवाब देने का आदेश जारी किया है। अंकिता के माता-पिता जांच से संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अंकिता भंडारी मर्डर केस में हाई कोर्ट की सुनवाई के दौरान बड़ा आदेश जारी हो सकता है। उत्तराखंड सरकार और स्वयं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी मर्डर केस की त्वरित जांच कराने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि अंकिता के हत्यारों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे में अगर मामले की जांच सीबीआई को चली जाती है तो यह उत्तराखंड सरकार के लिए झटका माना जाएगा। उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिसॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की हत्या 18 सितंबर को कर दी गई थी। मामले में आरोपित पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस में अंकिता की गुमशुदगी का केस 19 सितंबर को दर्ज करा कर आया था। 23 सितंबर को लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने अंकिता भंडारी की गुमशुदगी के मामले का केस दर्ज किया। इसके बाद पुलकित समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 24 सितंबर को आरोपियों की निशानदेही पर चिल्ला डैम से अंकिता भंडारी का शराब बरामद किया गया। ऋषिकेश एम्स में अंकिता की बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ और 25 सितंबर को उसका अंतिम संस्कार कराया गया। उत्तराखंड सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। हालांकि, अंकिता के माता-पिता का कहना है कि वे एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं है। ऐसे में उत्तराखंड हाई कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई के दौरान मामले की जांच सीबीआई को सौंपने पर बड़ा फैसला दे सकती है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका की सुनवाई थी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने एसआईटी को लिखित रूप से यह बताने को कहा कि रिजॉर्ट में जिस स्थान पर बुलडोजर चलाया गया, वहां से कौन-कौन से सबूत एकत्र किए गए। कोर्ट ने एसआईटी को 11 नवंबर तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिया। एसआईटी शुक्रवार को हाई कोर्ट में अपना लिखित जवाब दाखिल कर सकती है। हालांकि, पौड़ी गढ़वाल निवासी आशुतोष नेगी ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में दावा किया है कि पुलिस और एसआईटी इस मामले के महत्वपूर्ण सबूतों को छिपा रही है। अंकिता भंडारी केस धामी सरकार के काफी मुश्किलें खड़ी कर रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस मामले में पहले चार्जशीट दायर करने में देरी हुई। अब जांच को लेकर अंकिता के परिजन ही सवाल उठाने लगे हैं। इसके अलावा इस केस में पटवारी की भूमिका, फिर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला डॉक्टर न होना, वनंतरा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाना और सबूतों के साथ छेड़छाड़ जैसे आरोप लगते रहे हैं। इसके अलावा वीआईपी का नाम सार्वजनिक न होने को लेकर अंकिता केस सवालों के घेरे में हैं। विपक्ष भी इस पूरे मामले में पहले ही दिन से सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।
from https://ift.tt/8YQwfuJ
No comments