शक्कर से मीठे पवार, गडकरी 'रोडकरी', दोनों नेताओं की तारीफ लेकिन शिवाजी महाराज पर क्या बोल गए गवर्नर?

मुंबई: का आज दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान (Sharad Pawar) और (Nitin Gadkari) को डी. लिट की उपाधि से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में () भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच पर बोलते समय राज्यपाल ने नितिन गडकरी और शरद पवार की जमकर तारीफ की। राज्यपाल ने कहा कि शरद पवार शक्कर से भी मीठे हैं, उन्हें कितना भी गुस्सा आये फिर वो किसी से भी प्यार से ही बात करते हैं जबकि नितिन गडकरी ने सड़कों के मामले में इतना बेहतर काम किया है कि लोग अब उन्हें गडकरी की जगह रोडकरी कहने लगे हैं। इसी कार्यक्रम में बोलते समय भगत सिंह कोश्यारी ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। जिसकी वजह से वह दोबारा सुर्खियों में आ गए हैं। राज्यपाल ने नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) पुराने जमाने के हीरो हैं अगर नए जमाने के हीरो के बारे में आपको जानना है तो वो आपको महाराष्ट्र में ही मिल जाएंगे। आज के हीरो जैसे नितिन गडकरी हैं। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं हैं। क्या बोले राज्यपाल? दीक्षांत समारोह में बोलते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जब मैं छोटा था तब स्कूल में यह पूछा जाता था कि आपका हीरो कौन है? तब जिसको भगतसिंह अच्छे लगते थे वह भगत सिंह कहता था, जिसको नेहरू अच्छे लगते थे वह नेहरू कहता था, जिसको गांधी जी अच्छे लगते थे वह गांधी का नाम लेता था। मुझे ऐसा लगता है कि अगर आज के जमाने में अगर आपसे कोई आपके हीरो के बारे में पूछे तो आपको महाराष्ट्र के बाहर जाने की जरूरत नहीं है, यहीं महाराष्ट्र में आपको सब मिल जाएंगे। शिवाजी महाराज तो पुराने जमाने के हीरो हैं, आज के जमाने के डॉ. आंबेडकर से लेकर डॉ. गडकरी तक सब यहीं हैं। अब इसी बयान पर बवाल मचा हुआ है। गवर्नर के योग्य नहीं हैं कोश्यारी एनसीपी विधायक रोहित पवार ने राज्यपाल के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि शायद आपके पास छत्रपति शिवाजी महाराज के कद को समझने योग्य बुद्धि नहीं होगी तभी आप बार-बार उनका इस तरह से अपमान कर रहे हैं। बेतवा नदी कहां की अयोग्य व्यक्ति से अब तो माफी की भी उम्मीद नहीं करनी चाहिए। वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और पूर्व सांसद छत्रपति संभाजी राजे ने भी राज्यपाल के बयान पर कड़ा विरोध जताया है। एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने भी राज्यपाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गवर्नर लगातार इस तरह के विवाद बयान दे रहे हैं। जिससे राज्य में तनाव का महल पैदा हो रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति से अपील की है कि वो राज्यपाल महोदय का तबादला कहीं अन्य राज्य में कर दें। उन्होंने इस बात पर हैरानी भी जताई है कि महाराष्ट्र बीजेपी के नेता गवर्नर के इस बयान पर चुप क्यों हैं। शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि राज्यपाल महोदय ने हमेशा महापुरुषों को अपमानित करने का काम किया है। इन्हें तत्काल महाराष्ट्र के बाहर भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र के न सिर्फ आराध्य देव हैं, बल्कि हम सबके प्रेरणास्रोत हैं। वह हमेशा हम सबके हीरो रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदय की मान ले तो भगवान राम और भगवान कृष्ण भी पुराने हो गए हैं। तो क्या हम नए भगवान को चुन लें? उन्होंने कहा कि राज्यपाल का बयान सर्वथा निंदनीय है।


from https://ift.tt/w1YDPlF

No comments