करंट वाली सैडंल... गोली की आवाज वाला पर्स और जीपीएस लगे हुए गहनें... महिला सेफ्टी के लिए बना डाली अनोखी डिवाइस
Meerut Safety Device: श्याम चौरसिया कहते हैं कि अगर कोई महिला कहीं प्रॉबल्म में है तो सैंडल पैर से उतारकर हाथ में लेकर जैसे ही छोटा सा बटन महिला प्रेस करेगी तो सैंडल में करंट आ जाएगा. जिसके टच मात्र से ही सामने वाले के होश फाख्ता हो जाएंगे. वो कहते हैं कि इस सैंडल में दो हज़ार वोल्ट का करंट आएगा. श्याम चौरसिया बताते हैं कि इस डिवाइस को बनाने में उन्हें दो महीने का समय लगा है. वो कहते हैं कि वूमन सेफ्टी को लेकर करंट वाला सैंडल बनाया है. इसके पेटेंट के लिए इन्होंने अप्लाई कर दिया है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/EpXyJhL
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/EpXyJhL
No comments