पायलटों की कमी से जूझ रही एयर इंडिया ने बनाया यह प्लान
मुंबई: टाटा समूह (Tata Group) की विमानन कंपनी (Air India) इन दिनों पालयटों की कमी से जूझ रही है। उनके पास बोइंग 777 जैसे वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट (Wide body Aircraft) हैं। लेकिन, उन्हें उड़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में पायलट (Pilot) नहीं हैं। अब कंपनी ने अपने ऐसे एयरक्राफ्ट को उड़ाने के लिए दूसरे देशों में काम कर रहे पायलटों को नियुक्त करने का प्लान बनाया है। बेड़े में हो रहा है विस्तार जब से एयर इंडिया का ऑपरेशन टाटा ग्रुप के पास आया है, कंपनी के फ्लाइट्स बढ़ रहे हैं। यही नहीं कंपनी अपने बेड़े में भी विस्तार कर रही है। इन दिनों कंपनी का ध्यान इंटरनेशनल रूट्स (International Routes) पर ज्यादा है। लेकिन, दिक्कत है पायलटों की। सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि एयर इंडिया अपने वाइड बॉडी बोइंग 777 (Boeing 777) एयरक्राफ्ट्स के लिये करीब 100 पायलटों को नियुक्त करने की योजना बना रही है। कंपनी ने विदेशों में काम करने वाले पायलट्स उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न एजेंसियों से संपर्क किया है। कई वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट और आएंगे उन्होंने कहा, ‘‘एयर इंडिया पहले से पायलटों की कमी से जूझ रही है। दूसरी तरफ कंपनी ने हाल में अपने बेड़े में अगले चार महीने में पांच बोइंग 777 विमान शामिल करने की योजना बनायी है। इसके अलावा अमेरिका के लिये नई उड़ानों ने समस्या बढ़ा दी है।’’ पायलटों के लिए इसी साल लिया बड़ा निर्णय इसी साल जून में एयर इंडिया (Air India) ने अपने पायलटों को 65 वर्ष की आयु तक विमान उड़ाने की अनुमति देने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी नई नीति (New Policy) लेकर आई है। नई नीति के अनुसार, एयर इंडिया अपने चयनित पायलटों को सेवानिवृत्ति (Retirement) के बाद पांच साल की अवधि के लिए अनुबंध के आधार (Contract Basis) पर सेवा विस्तार देगी। इस अनुबंध को 65 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जा सकता है। डीजीसीए का क्या है नियम एयर इंडिया जब सरकारी कंपनी थी तो इसके पायलट 58 साल की उम्र में रिटायर (Retire) हो जाते थे। लेकिन जब यह कंपनी टाटा ग्रुप के पास आई तो इसने अपने बेड़े में विमानों की संख्या बढ़ने के बीच रिटायर के बाद भी पायलटों को सेवा विस्तार देने की नीति बनाई। जहां तक सरकारी नियमों की बात है तो भारत में सिविल एविएशन सेक्टर के रेगुलेटर डाइरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) ने पायलटों को 65 वर्ष की आयु तक विमान उड़ाने की मंजूरी दे रखी है। अधिकतर एयरलाइनों में यही है व्यवस्था पायलटों को 65 वर्ष की उम्र तक उड़ान भरने की अनुमति देना कोई नई बात नहीं है। सिविल एविएशन सेक्टर में दुनिया भर के अधिकतर एयरलाइन कंपनियां यही पॉलिसी अपना रही है। उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया अपने बेड़े में 200 से अधिक नए विमान शामिल करने की योजना बना रही है। इसमें 70 प्रतिशत विमान नैरो बॉडी किस्म के होंगे।
from https://ift.tt/Z0BCV9y
No comments