कतर पहुंची मंडला के पान वाले की बेटी, FIFA World Cup में गूंजेगी आवाज, 13 शो करेगी शेफाली
मंडला: जिले के नैनपुर की बेटी संयुक्त अरब अमीरात के कतर में होने वाले फुटबॉल के महाकुंभ में अपना प्रदर्शन करेगी। मंडला के पान व्यवसायी की बेटी शेफाली चौरसिया के () के दैरान कुल 13 शो होंगे। जिसकी शुरुआत आज 18 नवंबर से की गई। नैनपुर की आवाज को कतर जैसे देश के साथ समूची दुनिया को सुनने का अवसर मिलेगा। पान व्यवसायी हैं शेफाली के पिता शेफाली मंडला जिले के नैनपुर के एक पान व्यवसायी संतोष चौरसिया की बेटी है। जिनके जहन और अंदाज में बचपन से ही गीत संगीत रचा बसा था। अपने स्कूली परिवेश से ही गीत संगीत को अपनाकर एक उच्च मुकाम पाने की जिद और जुनून शेफाली के हृदय में थी। उनकी निष्ठा, लगन, मेहनत और तय किये गए लक्ष्य पर संधान करने की संगीत साधना ने आज शेफाली चौरसिया को एक ऐसे मुकाम तक पहुंचा दिया है जिसका सपना उन्होंने दशकों से अपने मन में सजा रखा था। जाहिर है कि फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 नवंबर से कतर में हो रही है। विश्व के इस महाकुंभ में भारत से 60 से 70 सदस्यों का एक दल कतर पहुंचा है। जिसमें शेफाली चैरसिया को ग्रेविटास मैनेजमेंट एफ जेड ई संयुक्त अरब अमीरात की ओर से बुलावा हुआ है। जहां अलखोर के फेन जॉन में उसके कुल 13 शो होंगे। ब्रेक में सुनाई देंगे शेफाली के गीत शेफाली ने बताया कि वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले मैच के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से पब्लिक मनोरंजन के लिए इनके गाये जाने वाले गीतों के शो को प्रदर्शित किया जायेगा। जो मैच के बीच होने वाले ब्रेक में प्रदर्शित होंगे। फुटबॉल वर्ल्ड के दौरान शेफाली चौरसिया की मधुर आवाज जब कतर में गुंजित होगी तब मंडला और नैनपुर का गौरवगान भी सुनाई देगा। यह मुकाम और उपलब्धि शेफाली को गीत के प्रति उसकी दीवानगी और संगीत साधना से जुड़ी बंदगी के दम पर हासिल हुआ है।
from https://ift.tt/AUYE1Ig
No comments