OBC आरक्षण को लेकर गहलोत के नेताओं के बीच खटपट , आज किसकी बात मानेंगे CM

जयपुर: राजस्थान में चल रही सियासी हलचलें के बीच बुधवार शाम 5 बजे एक बार फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास पर होगी। बैठक का एजेंड़ा मंत्रियों को भेजा जा रहा है लेकिन इस बैठक में सबकी नजरें ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों के मुद्दे पर टिकी हुई है। पिछले बैठक में ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों के मामले पर निस्तारण होना था लेकिन बैठक में यह मुद्दा डैफर कर दिया गया। यह महत्वपूर्ण मुद्दा डैफर होने से ओबीसी से जुड़े जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। बीते दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ने खुलकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विरोध करते हुए ट्वीट किया। चौधरी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि "अशोक गहलोत जी, आखिर क्या चाहते हैं आप"। हरीश चौधरी ने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ कई बयान भी दिए और साफ शब्दों में कहा कि वे इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे और ओबीसी के युवाओं को न्याय दिलाकर रहेंगे। बाड़मेर से जयपुर पहुंचे हरीश चौधरी, जारी है मंत्रियों से मुलाकातहरीश चौधरी पिछले चार दिन से बाड़मेर दौरे पर थे। वहां पर वे जिस भी कार्यक्रम में शामिल हुए, वहां अपने संबोधन में ओबीसी आक्षण के मुद्दे का जिक्र किया। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि ओबीसी के साथ धोखा करने वालों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। चौधरी ने सीधे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लिया और बुधवार तक कैबिनेट की बैठक फिर से बुलाने की मांग की। आखिर सरकार ने बुधवार 23 नवम्बर को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। चौधरी बाड़मेर से जयपुर पहुंच गए हैं। बुधवार सुबह वे कई मंत्रियों के आवास पर जाकर मुलाकात करेंगे। ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों के बारे में जानकारी देंगे। वे उन्हें बताएंगे कि विसंगतियों की वजह से ओबीसी के युवाओं को किस तरह से नुकसान हो रहा है। करीब 8 मंत्रियों से पिछले दिनों मुलाकात हो चुकी है। शेष मंत्रियों से बुधवार सुबह मुलाकात करेंगे। 17 अप्रेल 2018 को जोड़ा गया प्रावधान बना मुसीबतदरअसल पूर्ववर्ती भाजपा कार्यकाल में 17 अप्रेल 2018 को ओबीसी आरक्षण के नियमों में बदलाव किया गया। इस संशोधन के कारण ओबीसी के मूल पदों पूर्व सैनिकों का कब्जा होने लगा। पिछले तीन साल में सरकारी नौकरियों की कई भर्तियों में ओबीसी युवाओं का चयन होना बंद सा हो गया। कुछ भर्तियां ऐसी रही जिनमें ओबीसी के मूल अभ्यर्थियों के लिए एक भी पद पर चयन नहीं हुआ। इस नियम में फिर से संशोधन के लिए ओबीसी के युवाओं ने मांग उठाई। हरीश चौधरी ने ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति का नेतृत्व कर रहे हैं। पूर्व सैनिकों के समर्थन में राज्यमंत्री कर चुके विरोधओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के मुद्दे पर कई लोग इसके विरोध में आ गए। पूर्व सैनिकों ने जयपुर में प्रदर्शन किया और नियमों से छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की। पूर्व सैनिक राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा से भी मिले। गुढ़ा ने कहा कि आरक्षण के नियमों में छेड़छाड़ बर्दाशत मंजूर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नियमों में फिर से बदलाव करने पर पूर्व सैनिकों के साथ अन्याय होगा। कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी सलाह दी कि नियमों में परिवर्तन के लिए सभी मंत्रियों और पूर्व सैनिकों की राय ली जाए। खाचरियावास के इस बयान से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे। अब बुधवार को होने वाली बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई है। (रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)


from https://ift.tt/G8rtEMq

No comments