आज Tech Mahindra, Vedanta और Bharti Airtel के शेयरों में कमाई का मौका, जानिए क्यों आ सकती है तेजी
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 274 अंक से अधिक की मजबूती आई। बुधवार को आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services), वेदांता (Vedanta), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), सीमंस (Siemens), हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) और माइंडट्री (Mindtree) के शेयर निवेशकों की झोली भर सकते हैं। आइनॉक्स विंड की सहयोगी कंपनी आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज 23 नवंबर को शेयर मार्केट में लिस्ट होने जा रही है। इसके लिए फाइनल प्राइस 65 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। वेदांता के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023 के लिए एक रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 17.50 रुपये का तीसरा अंतरिम लाभांश देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके लिए रेकॉर्ड डेट 30 नवंबर फिक्स की गई है। देश की सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक एलआईसी (LIC) ने टेक महिंद्रा के 1.95 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं। यह कंपनी की 2.01 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके साथ ही कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 4.86 फीसदी से बढ़ककर 6.87 फीसदी हो गई है। भारती एयरटेल की सहयोगी कंपनी Nxtra Data ने कोलकाता में नए हाइपर-स्कैल डेटा सेंटर का काम शुरू कर दिया है। सीमंस का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 20.7 फीसदी बढ़कर 381.7 करोड़ रुपये पहुंच गया। इन शेयरों में आ सकता है उतारचढ़ाव मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक ब्लू डार्ट (Blue Dart), एपीएल अपोलो ट्यूब (APL Apollo Tube), एनएमडीसी (NMDC), एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards), ओरिएंट रिफ्रैक्ट्रीज (Orient Refractories) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में तेजी आ सकती है। दूसरी ओर, ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders), कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard), वरुण वेबरेजेज (Varun Beverages), रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries) और वॉकहार्ट (Wockhardt) के शेयरों में गिरावट आ सकती है। बाजार का हाल घरेलू शेयर बाजारों में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में 274 अंक से अधिक की मजबूती आई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच निवेशकों के आईटी, धातु और उपभोग से जुड़े शेयरों में अच्छी लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। कारोबारियों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार से भी तेजी को गति मिली। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 274.12 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,418.96 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.25 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,244.20 अंक पर बंद हुआ।
from https://ift.tt/xf5pkWQ
No comments