आज PNB, Laurus Labs और Biocon के शेयरों में आ सकती है तेजी, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों (Indian Stock Exchanges) में गुरुवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 762 अंक की तेजी के साथ 62,272.68 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज (Hariom Pipe Industries), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), ट्यूब इनवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया (Tube Investments of India), लॉरस लैब्स (Laurus Labs) और बायोकॉन (Biocon) के शेयर निवेशकों की झोली भर सकते हैं। हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज ने 15 टन इलेक्ट्रिक मेल्टिंग फरनेस का काम पूरा कर दिया है और कमर्शियल प्रॉडक्शन 25 नवंबर से शुरू हो जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (UTI Asset Management Company) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस (Ministry of Finance) से मंजूरी मिल गई है। इस सरकारी बैंक की यूटीआई एएमसी में 15.22 फीसदी हिस्सेदारी है। ट्यूब इनवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया स्टार्टअप कंपनी X2Fuels and Energy में 50 फीसदी हिस्सेदारी 6.15 करोड़ रुपये में खरीदेगी। लॉरस लैब्स ने Ethan Energy India में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट किया है। बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने अपनी पेरेंट कंपनी बायोकॉन को 2,205.63 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। इन शेयरों में आ सकती है तेजी मोमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक राष्ट्रीय केमिकल्स (Rashtriya Chemicals), अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals), रेडिको खेतान (Radico Khaitan), जीएसएफसी (GSFC), Mastek और एमएमटीसी (MMTC) के शेयरों में तेजी आ सकती है। दूसरी ओर ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group), जेबीएम ऑटो (JBM Auto), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज (Triveni Engineering & Industries), एचसीएल टेक (HCL Tech), हिंडाल्को (Hindalco) और दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के शेयरों में गिरावट की आशंका है। गुरुवार को शेयर बाजार का हाल स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 762.10 अंक उछलकर 62,272.68 अंक के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 62,412.33 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 216.85 अंक यानी 1.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,484.10 अंक पर बंद हुआ। इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा लाभ में रहे। दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर गिरावट में रहे।


from https://ift.tt/lW4o2Nv

No comments