26/11 की तर्ज पर मुंबई को फिर दहलाने की धमकी, महाराष्ट्र में अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसिया

मुंबई: रोशनी के पर्व दिवाली को देखते हुए मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके चलते पुलिस भीड़भाड़ वाले बाजारों आदि स्थानों पर नजर रखे है। इस बीच मुंबई में तीन जगहों पर बम धमाकों की फोन कॉल आई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां फोन करने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही हैं ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। मुंबई पुलिस ने बताया क‍ि कॉलर ने दावा किया कि इंफिनिटी मॉल अंधेरी, पीवीआर मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट में विस्फोट होंगे। इस पर पुल‍िस ने सभी जगहों पर जांच-पड़ताल की। कहीं भी कुछ संद‍िग्‍ध नहीं मिला। फ‍िलहाल पुल‍िस फोन करने वाले की तलाश में जुटी है। इससे पहले अंधेरी स्थित अंबानी हॉस्पिटल और अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में दहिसर से विष्णु भौमिक और बिहार से राजेश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि पिछले एक-दो महीने में इस प्रकार के धमकी भरे कॉल्स आने और त्योहारी सीजन को देखते हुए मुंबई पुलिस सतर्क है। शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्योहार डीसीपी संजय लाटकर ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने और अफवाह से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों और इस प्रकार के धमकी भरे कॉल्स करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बात कही है। भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे बाजार, मूवी थिएटर, पार्किंग प्लेस, मॉल्स आदि के आसपास सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जा रही है।


from https://ift.tt/CILwnFk

No comments